Loading...
About Samiti

समिति का नाम आकांक्षा सेवा समिति है।

इसका रजिस्ट्रेशन जून 2002 में किया गया। विद्यालय हमारे बाबा स्वर्गीय चौधरी प्यारेलाल के नाम से स्थापित किया गया है जिसे सी पी एल पब्लिक इंटर कॉलेज भी कहते हैं जो कि लक्ष्मणपुर, लखनऊ में स्थित है। विद्यालय 2003 से संचालित है विद्यालय को कला विज्ञान एवं मानविकी वर्ग में मान्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा प्राप्त है। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती मीरा सिंह है। विद्यालय हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से सहशिक्षा के साथ संचालित है।